टायर रिसोल्ड और रिपेयरिंग दुकान में चोरी करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार…..

04 मई रायगढ़ । कोतवाली पुलिस द्वारा टायर रिसोल्ड और रिपेयरिंग करने वाले दुकान/गैराज से लोहे के सामानों की चोरी करने वाले आरोपी युवक पंकज खुंटे निवासी ढिमरापुर रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी अपने साथी युवक के साथ मिलकर सड़क किनारे गैरेज से लोहे के सामानों की चोरी करते थे। 02 मई को थाना कोतवाली रायगढ़ में रिपोर्टकर्ता मुफिद आलम (उम्र 18 वर्ष) निवासी राजीव गांधी नगर मिट्ठुमुड़ा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनका रायगढ़-पूंजीपथरा मेन रोड़ पर उर्दना सूरज रोलिंग मिल के सामने सिनियर टायर वर्कशप के नाम से दुकान/गैराज है, जहाँ विभिन्न वाहनों के टायर रिसोल्ड एवं रिपेयरिंग किया जाता है । कुछ दिनों पहले ईद त्यौहार के समय कुछ दिन तक दुकान बंद था, दुकान परिसर में रखे टायर एवं अन्य सामान कम थे, इनके पिताजी के बाहर रहने के कारण सामान का मिलान नहीं कर पा रहे थे कि दिनांक 01/05/2024 के सुबह करीब 05:00 बजे दो लड़के लाईट बंद कर दुकान परिसर से डिस्क और कुछ सामान निकाल रहे थे, जिसे देखकर मुफिद और उसका भाई दोनों चोर को पकड़ने का प्रयास किये, किंतु वे दुकान के बाहर उनका स्कुटी सीजी 13 एयू 2879 को छोड़कर भाग गये । दुकान परिसर में रखे सामानों का मिलान करने पर दस चक्का ट्रक का लोहे का डिस्क, एलजी कंपनी का रबर बैठाने का प्रेस मशीन, 100×20 साईज का रिसोल्ड टायर नहीं था । थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों पर अपराध क्रमांक 257/2024 धारा 379,34 आईपीसी चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया । आज मुखबिर सूचना पर संदेही पंकज खुंटे निवासी ढिमरापुर रायगढ़ को हिरासत में लिया गया जिससे चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथी के साथ मिलकर उसकी स्कूटी में पिछले कुछ दिनों से पूंजीपथरा रोड के गैरेज में लोहे के सामानों की चोरी करना और उन्हें सस्ते दामों में ट्रक ड्राइवर को बेचकर प्राप्त रूपयों को दोनों दोस्त आपस में बंटवारा कर लेना बताया । *आरोपी पंकज खुंटे स्वर्गीय श्रीराम खुंटे उम्र 23 साल पुरानी बस्ती हनुमान मंदिर गली ढिमरापुर रोड़ थाना कोतवाली जिला रायगढ़* के मेमोरेंडम पर 02 लोहे का डिस्क, 5 पुराने टायर और स्कूटी CG13 AU 2878 की जप्ती कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी के साथी फरार है, जिसकी कोतवाली पुलिस सरगर्मी से पतासाजी कर रही है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में माल मुलाजिम पतासाजी में प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, जगदीश नायक, हेमन पात्रे, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, बनारसी सिदार, संदीप मिश्रा, उत्तम सारथी, मनोज पटनायक एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

WhatsApp Image 2024-01-16 at 17.12.43
WhatsApp Image 2024-01-16 at 17.12.43
previous arrow
next arrow
Back to top button
भूपेश बघेल ने सहा सोंटे का प्रहार VIDEO CG NEWS : घरघोड़ा बस स्टैंड के पीछे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव Sharad Purnima 2023 : जानिए क्यों बनाई जाती है शरद पूर्णिमा पर खीर, जाने क्या है खीर का महत्व
भूपेश बघेल ने सहा सोंटे का प्रहार VIDEO CG NEWS : घरघोड़ा बस स्टैंड के पीछे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव Sharad Purnima 2023 : जानिए क्यों बनाई जाती है शरद पूर्णिमा पर खीर, जाने क्या है खीर का महत्व